दूसरे चरण के लोकसभा मतदानों में भी छत्तीसगढ़ के लोगों में जमकर उत्साह देखने को मिला। इस बार भी नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का एलान किया था। पर यहाँ की जनता ने नक्सलियों के बहिष्कार को ठेंगा दिखाते हुए जमकर मतदान किया। सुबह से ही लोगों ने लंबी लाइनों में लगकर लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व में अपनी आहुति दी। इस दौरान नक्सलियों ने कई जगहों पर व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश भी की। जिसमें ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिसकर्मी को गोली मारकर नक्सलियों ने उसकी हत्या भी कर दी। पर लोग फिर भी मतदान करने आते रहे। साथ ही कुछ जगहों पर ईवीएम मशीन में भी गड़बड़ी आई। जिसे जल्द ही ठीक किया गया।