नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी

सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद 1 लाख की इनामी महिला नक्सली समेत 15 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। नक्सलियों ने बीजापुर SP गोवर्धन ठाकुर और CRPF 85 बटालियन CO सुधीर कुमार के सामने समर्पण किया है। गौरतलब है कि मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने
2 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। जिसके बाद नक्सलियों ने यह कदम उठाया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एक CNM अध्यक्ष, 5 मिलिशिया सदस्य, 8 DKAMS अध्यक्ष और एक RPC सदस्य शामिल है। साथ ही 3 भरमार बंदूक का भी समर्पण नक्सलियों ने किया है|

(Visited 106 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT