परोलकोट के सीताराम मेले में 121 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट श्री मोहिंदर लाला ने बांदे से लगभग 30 किलोमीटर दूर कोटरी नदी को पार कर कर मेले मे शामिल होने पहुंचे और नक्सलियो को चुनौती दी…. यह मेला शहीद राजा गेंद सिंह की याद में हर वर्ष मनाया जाता है …जहां ग्रामीणों ने विषेश रूप से बीएसएफ जवानों को आमंत्रित किया….जिसके बाद ना केवल बीएसएफ के जवान मेले में शामिल हुए बल्कि सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट श्री मोहिंदर लाला ने मेला का शुभारंभ भी किया….बीएसएफ के जवानों को देख ग्रामीणों में भी उत्साह देखने को मिला….इस दौरान कमांडेंट मोहिंदर लाल ने परोलकोट मंदिर में नारियल चढ़ाकर पूजा अर्चना की….. साथ ही 11 हज़ार रूपया का दान भी किया….. वहीं मंदिर को चटाई,सोलर लाइट भी दिया.. इस के अलवा जरूरतमंद को भी सामान का वितरण किया गया….