छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में बुधवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का दौरा था। पर राज्यपाल के प्रवास के दौरान ही नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अजाम दिया है। नक्सलियों ने कमालूर में एक ठेकेदार की हत्या कर उसकी बोलेरो वाहन में आग लगा दी है। यह ठेकेदार जिंदल कंपनी का था और अपने कर्मचारियों को पेमेंट करने गया था। इसी दौरान नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी है। घटना की पुष्टि करते हुए दंतेवाड़ा एसपी ने बताया कि नक्सलियों ने ठेकेदार को फोन करके मौके पर बुलाया और उसके बाद घटना को अंजाम दिया। हत्या की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फोर्स रवाना हो गई है।