कमलनाथ के बेटे के इंस्टीट्यूट पर कस सकता है CBI का शिकंजा

UP के गाजियाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (ghaziabad institute of management and technology) पर अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है। इस बारे में गाज़ियाबाद नगर निगम के काउंसलर और RTI Activist Rajendra Tyagi ने शिकायत की थी और CBI जांच की मांग की थी। इस शिकायत के बाद उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेटर लिखा है। राजेंद्र त्यागी और गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के सदस्य का आरोप है कि लाला लाजपत राय कॉलेज के लिए आवंटित जमीन पर कब्जा करके धोखे से IMT(ghaziabad institute of management and technology) का निर्माण कराया गया है। आपको बता दें कि इस इंस्टीट्टूट का मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से गहरा रिश्ता है। इसकी स्थापना कमलनाथ के पिता महेंद्रनाथ ने की थी और खुद कमलनाथ इसके डायरेक्टर रह चुके हैं और वर्तमान में Kamalnath कमलनाथ के बेटे Nakulnath नकुलनाथ इस संस्थान के प्रेसिडेंट हैं और उनके दूसरे बेटे बकुलनाथ Bakulnath भी इसके संचालन में सहयोगी हैं। अगर UP Government सरकार Governer राम नाइक के Letter पर विचार करके CBI INQUARY करवाती है तो कमलनाथ और उनके बेटों के लिए मुश्किल हो सकती है। हालांकि IMT प्रबंधन ने आरोपों को निराधार बताया है और जांच में सहयोग का आश्वासन दिया है।

(Visited 60 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT