नरसिंहपुर के सिद्ध गणेश मंदिर में 40 वर्षों से परंपरागत तरीके से तिल गणेश चतुर्थी पर हुआ मेले का आयोजन भगवान गणेश करते हैं. भक्तों की मनोकामना पूरी इस मंदिर की मूर्ति को चमत्कारी भी माना जाता है. इस दिन भगवान गणेश की और चन्द्र देव की उपासना करने का विधान है. जो कोई भी इस दिन श्री गणपति की उपासना करता है उसके जीवन के संकट टल जाते हैं. साथ ही संतान की प्राप्ति होती है और संतान सम्बन्धी समस्याएं भी दूर होती हैं. यहां पर गणेश जी की पीठ पर सिक्का चिपकाकर भक्त लगाते अपनी मनोकामना की अर्जी .यह मंदिर इतना सिद्ध है. कि यहां पर देश विदेश भी लोग अपनी मनोकामना लेकर आते है. और तिल गणेश पर दिन भर लगा रहेगा भक्तो का तांता दिन भर रहेगी मेले में धूम . नरसिंहपुर गणेश प्रजापति कि रिपोर्ट