लाडकुई में रेत माफियाओं के आगे प्रशासन हुआ, कमजोर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधान सभा क्षेत्र में लॉकडाउन के बावजूद भी रेत का अवैध परिवहन जोरों पर है. नसरूल्लागंज में जिसको लेकर आए दिन रेत ठेकेदार के लोगों व रेत माफिया के बीच विवाद की बाते सामने आ रहीं थी . वही क्षेत्र के ग्राम लाडकुई पुलिस चौकी के सामने शनिवार की रात, रेत ठेकेदार के लोगों द्वारा किए गए तीन हवाई फायरिंग के कारण सारा ग्राम दहशत में आ गया है. इतना ही नहीं ग्रामीणों के अनुसार पुलिस चौकी में मात्र दो लोगों थे वह भी अपने आप को बचाते नजर आए. वही आए दिन रेत ठेकेदार व रेत माफिया के बीच टकराव की स्थिति से किसी भी दिन बडी अनहोनी की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है .मुख्यमंत्री के विधान सभा क्षेत्र में प्रशासन की चुप्पी के कारण लोग दहशत में जीने को मजबूर है .बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट

बाइट- ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, लाड़कुई
बाइट- थाना प्रभारी मनोज सिंह, नसरूल्लागंज
#Narmada
#illegal sand-mining
#awidh ret khanan
#narmda nadi
#ret mafia

(Visited 103 times, 1 visits today)

You might be interested in