नर्मदा नदी पर सनावद में बना मोरटका पुल पिछले 5 दिनों से बंद है. क्यों कि नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इस कारण पुल के बंद होने से इंदौर का खंडवा, बुरहानपुर से महाराष्ट्र के बीच सीधा संपर्क टूट गया है. संभावना व्यक्त कि जा रही है कि पुल दोपहर तक खुल सकता है .इंजीनियरों के निरीक्षण के बाद दोपहर तक खोल दिया जाएगा .लगातार बारिश और ओंकारेश्वर बांध के 18 गेट खोलकर पानी छोड़े जाने का काम निरंतर चल रहा है.