दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित अरनपुर थाना क्षेत्र के जबेली गांव में 10 मार्च को 50 की करीबन नक्सलियों नें अरनपुर थाना क्षेत्र के सब-इंस्पेक्टर और एक शिक्षक को अगवा कर लिया था…..इसी के अगले दिन माओवादियों ने सबइंस्पेक्टर की हत्या की झूठी खबर फैला दी थी…ताकी पुलिस शव लेने आए और वह नक्सलियों के जाल में फस जाए पर…. पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने समझदारी दिखाते हुए उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणो की मदद से नक्सलियों पर दोनों को रिहा करने का दबाब बनाया…..जिसके बाद 12 मार्च की सुबह शिक्षक और सब इंस्पेक्टर को छोड़ दिया गया…….दोनों को सकुशल समेली सीआरपीएफ के कैम्स में पहुंचाया गया….वहीं सब इंस्पेक्टर ललित ने बताया की उनसे कैम्प में मौजूद जवानों और हथियारों की जानकारी ली गई और पुलिस की नौकरी छोड़ने की शर्त पर रिहा किया गया …साथ ही सब इंस्पोक्टर ललित को बिना अनुमति कैम्प से बाहर जाने के कारण जांच पूरी होने तक सस्पेंड भी कर दिया गया है…..