NCP leader Supriya sule क्यों रो पड़ी. Whatsapp status भी हुआ वायरल

एनसीपी नेता अजित पवार के बीजेपी के साथ जाने पर जितनी सकते में कांग्रेस और एनसीपी है उससे कहीं ज्यादा सकते में या यू कहें सदमे में अगर कोई है तो वो है सुप्रिया सुले. महाराष्ट्र की राजनीति में ये नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. सुप्रिया सुले शरद पवार की बेटी हैं और एनसीपी से राज्यसभा सांसद भी हैं. अजीत पवार का यूं अचानक बीजेपी के समर्थन देना सुले के लिए बड़ा झटका है. क्योंकि पवार सिर्फ राजनीतिक शख्सियत नहीं है उनके अपने चचेरे भाई हैं. जिन्हें अब तक सुले से आगे एनसीपी का वारिस भी माना जा रहा है. पवार के पैतरा बदलने के बाद सुप्रिया सुले बेहद दुखी दिखाई दीं. उनके आसपास रहे लोगों का तो ये तक दावा है कि उनकी आंखों में आंसु भी थे. दर्द कितना गहरा है इसका अंदाजा सुले के वॉट्सएप स्टेट्स को देखकर लगाया जा सकता है. जिसमें उन्होंने लिखा है. फैमिली एंड पार्टी स्प्लिट. यानि परिवार और पार्टी दोनों बिखर चुकी है. सुले का ये स्टेट्स तेजी से वायरल हो रहा है.

(Visited 128 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT