बड़वाह स्थित ओंकारेश्वर परियोजना की मुख्य नहर में एक युवक ओर युवती में कूदने की सूचना से हड़कंप मच गया। प्रत्यदर्शियो ने बताया कि युवक युवती आये। जिनमे कुछ विवाद चल रहा था। जिसमे पहले युवती ने नहर में छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए युवक भी कूद गया। घटना के बाद नहर पर भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद नावघाट खेड़ी की गोताखोर टीम को मौके पर बुलाकर नहर में दोनों युवक युवती की तलाश शुरू की। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोर टीम एक साथ दोनों के शव निकालने में सफल रही. मौके पर बड़वाह टीआई अनिल यादव एवं उनकी टीम ने युवक के जेब से पर्स निकाला. जिसमे युवक के आधार कार्ड में लिखे नाम इन्द्ररलाल पुनासिया उम्र 33 निवासी इंदिरा नगर रूपखेड़ा सनावद जिला खरगोन से पहचान हुई। वही पुलिस युवती का नाम काजल बता रही है.