newslivemp की खबर का असर. रायगढ़ पुलिस ने उठाए ये एहतियाती कदम

#coronavirus
#mp
#raigad
देश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अबतक 499 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. कोरोना से अब तक 10 लोगों ने दम तोड़ा है . पर लोग इस समस्या को नजरअंदाज कर रहे है . जिसके बाद newslivemp.com कि खबर का असर तत्काल हुआ.और रायगढ़ पुलिस अधिकारो को कडे कदम उठाना पडा . जिसमें कि पुलिस अधिकारो ने शाम होते ही लोगो को डंडे बरसाते नजर आये . कोरोना माहमारी से सचेत करने की लाख कोशिशों के बावजूद लापरवाह लोग सुबह से ही बेवजह तफरीह करने लगे थे.कोरोना को मजाक समझ वालों पर अंततः प्रशासन के सब्र का पैमाना छलक उठा.पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों को लाठी का दम दिखलाना पड़ गया. और जो लोग बेवजह सडको पर धुम रहे थे .उनके ऊपर सख्त रुख अपनाना पड़ा . रायगढ़ से चंद्रकांत शर्मा की रिपोर्ट

(Visited 53 times, 1 visits today)

You might be interested in