लाॅकडाउन में लाउड स्पीकर से घर-घर पहुंचा स्कूल

कोरोना संक्रमण में शिक्षकों एवं पालकों में बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंता को दूर करने के लिये सीहोर जिले में लाउड स्पीकर से पढ़ाई कराने की पहल की गई . वही शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को पढ़ाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई, जिससे दूरदर्शन एवं रेडियो के साथ कई मध्यम से कक्षाएं चालू की गई जिससे बच्चो की शिक्षा प्रभावित न हो. लेकिन गरीब आदिवासी क्षेत्रों में जहां लोगों के पास टीवी नहीं है, एंड्रॉयड फोन नहीं है या लेने में असमर्थ हैं वहां बच्चों को शिक्षा देने के लिए जन शिक्षा केंद्र नसरूल्लागंज द्वारा एक नई पद्धति इजाद की गई . नसरूल्लागंज विकासखण्ड के शैक्षिक समन्वयक संतोष धनवारे ने बच्चो को लाउड स्पीकर के माध्यम से पड़ाने का आईडिया नीका है . उनका यह प्रयोग काफी हदतक सफल भी रहा है . बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट
#mpnews
#newslivemp
#budhni
#lockdown

(Visited 48 times, 1 visits today)

You might be interested in