शिवराज कैबिनेट बनने के बाद Kamalnath ने बीजेपी नेताओं के लिए जताया दुख. कही ये बड़ी बात

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने चौथे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार कर लिया है . ​ मंत्रि मंडल विस्तार में कुल 28 शपथ लि है . जिस के प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है . जिस पर कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है की लोकतंत्र के इतिहास में मध्यप्रदेश का मंत्रिमंडल ऐसा मंत्रिमंडल है . जिसमें कुल 33 मंत्रियो में से 14 वर्तमान में विधायक ही नहीं है .यह संवैधानिक व्यवस्थाओं के साथ बड़ा खिलवाड़ हो रहा है . और यह प्रदेश की जनता के साथ मज़ाक है.#gopalbhargavincabinet #mpnews #newslivemp #gopoalbhargav #sagar #rehli #rehlividhayak #scindiasamarthak #govindsinghrajput #bhupendrasingh#kamalnathonshivrajcabinet #mpnews #newslivemp #kamalnathtweet #kamalnath #shivrajabinet

(Visited 1148 times, 1 visits today)

You might be interested in