देश मैं ठण्ड अपना जमकर असर दिखा रही है कही बर्फ तो कही बारिश होने के चलते पारा नीचे गिर गया है जिसके चलते सर्द हवाएं बढ़ गई है दिन में भी ठंड का असर दिखाई दे रहा है वही छिन्दवाड़ा जिले का भी तापमान 5 डिग्री तक पहुच गया है जिसके चलते रात में ठंड जमकर पढ़ रही है इसी की व्यवस्था को देखते हुए जिले के निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले देर रात शहर के गौधुली वृद्धाश्रम पहुचे ओर निरीक्षण किया जहा उन्होंने वह रह रहे वृद्ध वृद्धाओं से ठंड को लेकर व्यवस्थाओ के बारे में चर्चा की लोगो के साथ मिलकर ठंड में अलाव का मजा लिया ओर स्वच्छ्ता भी देखी वही वृद्धाश्रम में ठंड की व्यवस्था को लेकर बुजुर्गो में भी हर्ष व्यापत है इस दौरान निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले ने शहर में बनी गौशाला का भी देर रात निरीक्षण किया गौ शाला में जाकर मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए उन्हें जूट के कपड़े पहनाये गए ताकि मवेशियों को ठंड न लगे साथ ही निगम आयुक्त ने बताया कि शहर के बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन, जिला हॉस्पिटल सहित 10 से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है न्यूजलाइवएमपी के लिए छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट