दिल्ली की सड़कों पर हुआ भयानक गैंग रेप जो बाद में निर्भया कांड के नाम से पहचाना गया. उसे अब तक कोई नहीं भुला सका है. उस गैंगरेप के दोषियों के पास फांसी की साज से माफी के लिए कानूनी उपाय बहुत कम रह गए हैं. उम्मीद यही है कि उनकी फांस की डेट कभी भी आ सकती है. लेकिन तारीख आने के बाद भी निर्भया के आरोपियों को फांसी हो पाएगी या नहीं ये तिहाड़ जेल के लिए एक बड़ा सवाल है. वजह ऐसी है जिसे सुनकर आप भी यही सोचेंगे कि ऐसी क्या वजह हो सकती है जिससे जेल प्रशासन खुद ही फांसी रोक सके. तो आपको बता दें कि तिहाड़ जेल में कोई जल्लाद नहीं है. जिसकी वजह से तारीख का ऐलान होने के बाद भी फांसी नहीं हो पाएगी. लिहाजा तिहाड़ जेल प्रबंधन जल्लाद के इंतजाम को लेकर फिक्रमंद है.