तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर के वार्ड क्रमांक 4 में राजस्व की भूमि पर लंबे समय से अधिपत्य को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें 17 सालों से रह रहे दुकानदार संजय चौहान को वहां से हटाकर रविन्द्र इंगला ने उसकी फर्जी रजिस्ट्री करवा ली। जिसके बाद इस भूमि को लेकर हाथापाई होई और फिर न्यायालय तक यह प्रकरण पहुंच गया। जिस पर न्यायालय ने भवन के अधिपत्य को लेकर प्रकरण की सुनवाई करते हुए सील किया। नगर पंचायत ने यह कार्यवाही की और इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।