कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को झूठ बोलना भारी पड़ गया। उन्हें सुप्रीम कोर्ट में राफेल मामले पर झूठ बोलने के लिए माफी मांगनी पड़ी है। गौरतलब है कि चुनावी रैलियों में राहुल गांधी राफेल से जुड़े झूठे बयान देते रहते हैं। राहुल ने दस अप्रैल को नामांकन के बाद मीडिया के सामने राफेल सौदे को लेकर चौकीदार चोर है वाला बयान दिया था। एक चुनावी रैली में भी राहुल ने कहा था कि, ‘अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि चौकीदार चोर है.’ इसके बाद बीजेपी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने सुप्रीमकोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राहुल गांधी को 15 अप्रैल को नोटिस जारी किया था। आज नोटिस का जवाब देने का आखिरी दिन था और आखिरकार राहुल को कोर्ट के सामने माफी मांगनी पड़ी।