पखांजुर में पिछले कई हफ्तों से लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही थी। और पुलिस चोर की खोज में लगी थी। पर पुलिस को चोर का कोई सुराग भी नहीं मिल रहा था। जिसके चलते पुलिस ने पूरे इलाके में अपने मुखबिर छोड़ रखे थे। और जैसे ही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली पुलिस ने सिकसोड़ के द्वारिका प्रसाद बघेल के घर पर छापा मार दिया। जहाँ पुलिस ने आरोपी के घर से सोने का चैन, अंगूठी, led tv और नगदी सहित करीबन 50 हज़ार का सामान जप्त किया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सबूत जुटाने में लग गई है।