इंसान तो इंसान अब कबूतरों को भी पाकिस्तान रास नहीं आ रहा है. भारत की सरहद से सटे पाकिस्तान के कबूतर बेवफाई पर अमादा हैं. और कबूतर मालिक परेशान हैं. क्योंकि उनके दुर्लभ प्रजाती के कबूतर उड़ते हुए भारत आ जाते हैं. फिर वापस नहीं लौटते. जिससे पाकिस्तानी कबूतरबाजों को काफी नुकसान हो रहा है. एक वेबसाइट के मुताबिक वाघा, भानुचक, नरोड, लवानवाला और कई अन्य स्थानों पर ऐसे लोग रहते हैं जिन्हें कबूतरबाजी का शौक है. जिसे पूरा करने के लिए ये लोग कीमती कबूतर भी पालते हैं. पर अक्सर छत से कबूतर उड़ाने पर ये कबूतर भारत आ जात हैं. और फिर लौटते नहीं हैं. या तो ये कबूतर रास्ता भूल जाते हैं या फिर पहचान के लिए पैर में लगी मुहर की वजह से उन्हें जासूस समझ लिया जाता है. क्योंकि मुहर पर उर्दू के शब्द लिखे रहते हैं. वजह जो भी हों यूं कबूतरों का भारत आना और फिर लौट कर न जाना पाकिस्तानी कबूतरबाजों के लिए मुश्किल का सबब बना हुआ है.