कल सोमवार को विधि-विधान से पूजन के बाद 55 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन ग्वारीघाट स्थित आयुर्वेद कॉलेज के मैदान में किया गया. 69 वें पंजाबी दशहरा महोत्सव के मुख्य अतिथि के तोर पर प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत पहुचे . और शहर में ऐतिहासिक पंजाबी दशहरे के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई थी. पंजाबी-हिंदू एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले पंजाबी दशहरे का शुभारंभ शाम 4.30 बजे से किया गया . जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां की गई. संध्या होते ही रंगीन आतिशबाजी की गई जिसके लिए विशेष तौर पर शिवाकाशी और जबलपुर से आतिशबाजों का दल जबलपुर से बुलाया गया था. न्यूजलाइव के लिए जबलपुर से देबजीत देब की रिपोर्ट