मामा भनेज का एक एसा खूबसूरत रिश्ता है . जिसे देवेन्द्रनगर में दागदार कर दीया है . देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मामा ने भांजे पर बगोली रसाई .जमीनी विवाद के चलते मामा ने भांजे पर फायरिंग कि . जिसके बाद भांजे के दाहिने हाथ में गोली लगी और भानजा बुरी तरह से घायल हो गया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी मनोज अहिरवार बीती रात्रि लगभग 10:00 बजे के आसपास घर से खाना खाकर खेत जा रहा था . कि रास्ते में आरोपी कमलेश अहिरवार ने जान से मारने की नियत से फायर किया .फरियदी जान बचा कर वहा से भागा जिसका इलाज जिला अस्पताल पन्ना मे चल रहा है . इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है . और आरोपी की तलाश जारी है .पन्ना से अंकित गुप्ता कि रिपोर्ट
#mpnews
#craim
#panna
#newslivemp