मेंढकी गांव में 25 जून को नवविवाहिता ने आत्महत्या करली जिसके बाद उस के पति, जेठ सहित सास ससुर को दहेज हत्या के मामले में पुलिसक ने गिरफ्तार कर लिया था अब मामले में एक नया मोड ले लिया हैं आज इसी मामले को लेकर पुलिस की कार्यवाई पर सवाल उठाते हुए मेंढकी गांव के सरपंच के साथ गांव के लोंगो ने पुलिस को ज्ञापन सौंप कर घटना की निष्पक्ष जांच कराने एवं विवाहिता के पति का डीएनए टेस्ट कराए जाने की मांग कर रहे है मृतिका की जेठानी ने बताया विवाह के बाद मायके से आने के बाद वह देवर को बिल्कुल भी नही चाहती थी जब परिवार वालो ने विवाहिता से बात की तो उसने उसके देवर से सम्बन्द बनाने से साफ इंकार कर दिया उसने बताया कि वह किसी और को चाहती हैं और उससे गर्भवती भी हैं विवाद के बाद वह मायके चली गई जहाँ से उसके ससुर ने उसको समझा बुझाकर उसे वापस घर लेकर आए थे 25 जून को उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली अब पुलिस पर आरोप है कि मायके पक्ष की बिना जांच किए ही उसके पति देवर और सास ससुर को गिरफ्तार कर लिया परिजनों ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की