जीएसटी विभाग की टीमों ने ग्वालियर के पटाखा व्यवसाइयों के कई ठिकानों पर छापा मारकर कार्यवाही की . तीन पटाखा फर्मों के दस ठिकानों पर जीएसटी की टीम पहुँची और लाख रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी गई . छापे के दौरान फैक्ट्रियों और गोदामों में बड़े पैमाने पर माल का अवैध उत्पादन और भंडारण मिला और ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पटाखों के गोदाम और गिरवाई पटाखा मार्केट की दुकानों पर चल रही है कार्यवाही .न्यूज़ लाइव एमपी के लिए ग्वालियर से प्रमेन्द्र सिंह की रिपोर्ट