प्याज की कीमतों में एक बार फिर से 15 फीसदी तक की तेजी आ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की ने प्याज एक्सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है. इसीलिए माना जा रहा है की कीमतों में एक बार फिर से उछाल आ सकता है. माना जाता है की तुर्की दुनिया में प्याज का प्रमुख उत्पादक देश है. उधर, देश के सबसे बड़े प्याज उत्पादक प्रदेश महाराष्ट्र में फिर बारिश होने से प्याज की आवक प्रभावित हो सकती है. जिससे कीमतें फिर मजबूत हो सकती हैं. देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में गुरुवार को प्याज का खुदरा दाम 100-140 रुपये प्रति किलो था. हालांकि केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई कीमत सूची के अनुसार, दिल्ली में प्याज का खुदरा दाम 107 रुपये प्रति किलो था.