जिले में महंगी प्याज बिकने पर कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लिया

छिंदवाड़ा में प्याज के दाम आसमान पर चढ़े हुए है जिले की कृषि सब्जी उपज मंडी हो या फिर फुटकर बाजार दोनों जगह 100 रुपये से लेकर 120 रुपये किलो तक अच्छी प्याज बिक रही है .जिसके चलते जिले के कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा की मंडी मैं प्याज की कालाबाजरी न हो लोग प्याज को इकठ्ठा करके न रखे शासन द्वारा जो निर्धारित कोटा है. यदि उससे ज्यादा का स्टॉक कोई व्यापारी या फिर अन्य लोग रखते है. तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी अधिकारियो द्वारा समय समय पर जाँच की जाएगी जिसके लिए एक टीम भी गठित की गई है. आगामी कुछ दिन बाद प्याज के दाम में कमी आएगी .छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट

(Visited 50 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT