नोटबंदी के तीन साल पूरे होने पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने सरकार पर हमला बोला और नोटबंदी को ‘आतंकी हमला’ करार देते हुए कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को अब तक सजा नहीं मिली है. उन्होंने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पहले से इससे देश में मंदी आने और व्यापार ठप होने की बात कही थी. नोटबंदी के बाद से रोजगार और व्यापार पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. भाजपा का ग्राफ अब गिरना शुरू हो गया है. इसके साथ ही मंत्री जी ने महाराष्ट्र में चल रही राजनितिक खींचतान पर भाजपा और शिवसेना दोनों पर भी निशाना साधा. न्यूजलाइवएमपी के लिए इटारसी इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट