पंद्रह साल सत्ता से बाहर रहने के बाद शायद कांग्रेस के मंत्री ही ये भूल गए कि अब सूबे की कमान उनके हाथ में है. अब जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा को ही देख लीजिए. जो गणेश विसर्जन के दौरान हुए गंभीर हादसे के बाद गणेश विसर्जन करने गए. और लापरवाही देखिए कि खुद ही लाइफ जैकेट पहनना भूल गए. मंत्रीजी ने पूरा दौरा किया वो भी बिना लाइफ जैकेट. अब जब खुद ही सरेआम नियमों को तोड़ेंगे तो भला दूसरों से कैसे कहेंगे कि भई हमारी सरकार के बनाए नियम मानो.