छतरपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है छतरपुर के रहने वाले योगेश को पेट में दर्द हुआ तो योगेश के परिजन उसे लेकर जब डॉक्टर के पास गए तो चेकअप और एक्सरे के बाद डॉक्टर भी हैरान रह गये. एक्सरे में योगेश के पेट में नुकीली चीजें देखाई दे रही थी. इसके बाद डॉक्टर ने योगेश का ऑपरेशन करके उसके पेट से 33 चीजें निकाली. दो घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद युवक पूरी तरह से स्वस्थ्य है तो दुसरी और जो वस्तुएं पेट से निकाली वो सामान्य नहीं बल्कि धारदार और नुकीली वस्तुएं थी. जिसमें चाकू, पेंचकस, सूजे और ब्लेड जैसी खतरनाक चीजें भी शामिल थी. सभी लोग हैरान थे कि ये सारी वस्तुएं योगेश के पेट में पहुची कैसे.