शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में हिम्मतपुर चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम मसूदा के घर में ग्रामीण, सेना के बम से धातु निकाल रहा था इस प्रयास में अचानक बम ब्लास्ट हो गया। हादसे में 3 की मौत और 1 घायल हो गया है।घायल को झांसी रेफर किया गया हैं।जानकारी के अनुसार हिम्मतपुर चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम मसूदा का श्याम लाल, सेना की फायरिंग रेंज से 2 बंम उठा लाया था। बताया जा रहा हैं कि इस बंम से श्याम लाल पीतल निकाल रहा था
इसी के चलते बंम फट गया। इस घटना में श्याम लाल के पुत्र , श्याम लाल की विवाहिता बेटी, पत्नि पुत्री की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और इसी घटना में 1 घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए झांसी रैफर किया हैं।घटना सुबह 6 बजे की बताई जा रही हैं। जानकारी मिली हैं कि श्याम लाल के घर में पुलिस को 1 बंम जिंदा भी मिला है। जिसे ग्वालियर की विस्फोटक टीम ने जब्त कर जांच हेतु के लिए ले गई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दे कि आर्मी की बबीना बटालियन की फायरिंग रैंज घटना स्थल से महज 3 किमी की दूरी पर है। जिसके चलते यहां के लोग इस रेंज में जाकर बम सहित सामान बीन कर ले आते हैं।