कई दिनों से चली आ रही फिजियोथेरेप्स्टिों की हड़ताल के बाद पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर डॉक्टरों के पक्ष में मांग की है… दिग्गी ने सीएम को पत्र लिखकर प्रदेश में अलग फिजियोथेरेपी काउंसिल, डॉ. लिखने की अनुमति देने और स्वतंत्र प्रैक्टिस की अनुमति देने की मांग की है…दिग्विजय सिंह ने दूसरे प्रदेशों का हवाला देते हुए लिखा है कि कई प्रदेशों में काउंसिल का गठन किया जा चुका है इसलिए मध्यप्रदेश में भी इसका गठन किया जाना चाहिए