वीओ- दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान भले ही न हुआ हो लेकिन अरविंद केजरीवाल चुनावी मोड में आ चुके हैं. चुनाव जीतने के लिए उन्होंने तमाम योजनाएं शुरू कर दी हैं. और अब केजरीवाल ने चला है सबसे बड़ा दांव. दिल्ली का दंगल जीतने के लिए केजरीवाल अब पीएम मोदी का सहारा लेंगे. या यूं भी कह सकते हैं कि जीत की खातिर पीएम मोदी के सामने हार मान लेंगे केजरीवाल ताकि दिल्ली की सल्तनत हाथ से न निकल जाए. इसके लिए केजरीवाल पूरे नौ महीने बाद वो काम करने जा रहें है जो कई प्रदेशों की सरकार पहले ही कर चुकी है. दरअसल दिल्ली में अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू होने वाली है.
पहले केजरीवाल इस योजना को लागू करने से इंकार करते रहे लेकिन चुनाव नजदीक आए तो उन्हें ये समझ में आ गया कि किसानों को सादना जरूरी होगा. इसलिए पीएम मोदी की इस योजना को पूरे नौ महीने बाद केजरीवाल ने लागू करने का फैसला किया है और स्कीम के लिए ग्यारह हजार किसानों के नाम भी भेज दिए हैं.