पीएम नरेंद्र मोदी नागरिकता संशोधन विधेयक पर भले ही चारों तरफ से घिरे हों लेकिन अब उनके एक अभियान को मिला है किन्नरों का साथ. मध्यप्रदेश के किन्नरों ने पीएम मोदी की मुहिम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अपने हाथ में ले ली हैं. मध्यप्रदेश के किन्नर अब अपने शहर में घूम घूमकर शहर को साफ और स्वच्छ रखने की अपील कर रहे हैं. स्वच्छा सर्वेक्षण में अपने शहर खंडवा को आगे बढ़ाने के लिए किन्नर इस मामले में नगर निगम का साथ दे रहे हैं. यहां नगर निगम ने इस बार स्वच्छ खंडवा स्वस्थ खंडवा का नारा दिया है. जिसे साकार करने का जिम्मा किन्नरों ने उठाया है. तो अब जब भी आपको गली से किन्नरों की टोली गुजरती दिखाई तब उनकी बात जरा ध्यान से सुनें.