आज भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का 92 वा जन्मदिन है. लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने भी बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी है. और वह उनसे मिलने उनके बगले पर भी पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के बड़े नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की हैं .पीएम मोदी ने कहा विद्वान, राजनेता और सम्मानित नेताओं में से एक लालकृष्ण आडवाणी का भारत को सशक्त बनाने की दिशा में अहम योगदान है. उनके जन्मदिन पर मैं उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.