कोरोनावायरस जैसी महामारी से एक तरफ पूरी दुनिया लॉक डाउन के चलते अपने अपने घरों में बैठी है. वही दूसरी ओर पुलिस अपने फर्ज को बखूबी अंजाम दे रही है. महू थाने पर पदस्थ 23 वर्षीय आरक्षक सुधा तोमर 21 मार्च को अपनी बहन की सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने महू थाने से 5 दिन का अवकाश लेकर अपने गांव मुरैना गयी थी .इस बीच लॉक डाउन हो गया विभाग के आदेश के बाद से ही मुरैना के अम्बाह थाने में आमद दे कर ड्यूटी करने लगी .लगभग डेढ माह बाद पुलिस अधीक्षक का आदेश आया कि जिन कर्मचारी का आना संभव हो वो अपने पदस्थ थाने में आकर ड्यूटी जॉइन करे .सुधा ने महू आने का निश्चय किया साधन के अभव में सुधा ने ये सफर अपनी स्कूटी से ही तय किया और 650 किलोमीटर का सफर लगतार 16 घण्टे में तय किया रात 8 बजे सुधा ने महू थाने में अपनी आमद दे दी . पीथमपुर से विशाल कुमरावत कि रिपोर्ट