सनावद क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य हेमराज गुप्ता, उप महानिरीक्षक के निर्देशन में प्रशिक्षण केंद्र के समस्त सदस्यों एवं प्रशिक्षणार्थियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. श्री गुप्ता ने बताया कि 21 अक्टूबर सभी केंद्रीय एवं राज्य के शहीदों को याद करने के लिए मनाया जाता है. जिन्होंने इस देश की सुरक्षा के लिए अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. तथा इस देश के उज्जवल भविष्य को संवारने हेतु मातृभूमि के लिए शहीद हो गए. हमें शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने कर्तव्यों का पालन इमानदारी और सच्ची निष्ठा से करते हुए देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए. शहीदों के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.न्यूजलाइवएमपी के लिए सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट