रायसेन में कांग्रेस कार्यकर्ता एक जुलुस की शक्ल में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ जमकर नारेवाजी की .कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अपर कलेक्टर अनिल डामोर को सोपा,जिसमे प्रज्ञा ठाकुर की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग की.
आपको बता दे कि भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को राष्ट्र भक्त बताया था. कांग्रेस ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर का नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहना अपने आप मे देश द्रोह है.हालांकि भाजपा ने प्रज्ञा ठाकुर को राष्ट्रीय सुरक्षा की सलाहकार समिति से हटा दिया है. लेकिन बार बार प्रज्ञा ठाकुर राष्ट्रपिता के हत्यारे को देशभक्त बता रही है।इस कारण राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर प्रज्ञा ठाकुर की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग की गई है .रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट