संसद में दो दिन भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर छाई रहीं. पहले दिन इसलिए क्योंकि महात्मा गांधी के हत्यारे करार दिए गए नाथूराम गोडसे को प्रज्ञा ने देशभक्त की संज्ञा दे डाली. दूसरे दिन इसलिए छाई रहीं कि उन्हें भरे सदन में माफी मांगने का आदेश सुनाया गया. प्रज्ञा ने माफी मांगी भी लेकिन ये साबित कर दिया कि झुकी हैं हारी नहीं हैं. गांधी के अपराधी को देशभक्त कहने की माफी मांग तो खुद को आतंकवादी करार देने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी माफी मांगने की बात कह डाली. इस बीच मध्यप्रदेश के एक कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी ने कहा कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जिंदा जला देंगे. हालांकि दांगी ने बाद में अपने बयान पर माफी भी मांगी लेकिन तब तक प्रज्ञा इस बात को दिल पर ले चुकी थीं. प्रज्ञा के ट्वीट को देखकर तो यही लगता है जिससे उन्होंने जाहिर कर दिया कि वो ऐसी धमकियों से डरने वाली नहीं हैं. इस ट्वीट में प्रज्ञा ने लिखा है कि कांग्रेसियों को जिंदा जलाने का पुराना अनुभव है1984 मैं सिखों को और नैना साहनी को तंदूर में जलाने तक का. राहुल गांधी ने मुझे आतंकी कहा और उनके विधायक गोवर्धन दांगी मुझे जलाएंगे.ठीक है तो मैं आ रही हूं ब्यावरा उनके निवास मुल्तानपुरा पर दिनांक 8 दिसंबर 2019 समय सायं 4:00 बजे जला लीजिए