विदिशा के लटेरी विकास खंड में प्राइवेट स्कूल संचालकों की मनमानी के कारण छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इन निजी स्कूल संचालकों पर शिक्षा विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते। जिसके कारण इनके हौसले बुलंद हैं और छात्र परेशान होते रहते हैं। ग्राम झूकर जोगी में 2 प्राइवेट स्कूल संचालित किए जाते हैं जहां ना तो लाइट की व्यवस्था है और ना ही बच्चों के लिए टॉयलेट की व्यवस्था है। एक टीनशेड में एक चलाया जा रहा है जिसमें स्कूल संचालक खुद भी रहता है। ग्राम सोजना के एक प्राइवेट स्कूल में एक रूम में भूसा भरा हुआ है और उसी में बच्चों की क्लास लगाई जाती है बरसात के दिनों में जहरीले जानवरों का डर बना रहता है। वहीं इस बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारी कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहे हैं।