छिंदवाड़ा जिले के बोहना खेरी के जंगल में विचरण करने समय काले हिरन को आवारा कुत्तो ने घायल किया था . और हिरन गड्ढे में छुपकर बैठा था . जिसकी सुचना तत्काल ग्रामीणों द्वारा वनविभाग को सुचना दी गई .जिसके बाद तत्काल वन विभाग की टीम ने हिरन का रेस्कयू कर उसे शहर के पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया . जिसका इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है . अधिकारियो के अनुसार हिरण की हालत स्थिर है ठीक होने पर उसे उच्च अधिकारियो के निर्देश पर जंगल में छोड़ दिया जायेगा . छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट
बाइट – 1 – एस एस राजपूत ( रेंजर )
बाइट – 2 – नरेंद्र सिग ( बीट प्रभारी )
#Put The Black Buck Hunting Dogs
#mpnews
#dogs
#black buck
#Chhindwara