Bail Tour जमानत यात्रा पर चल रहे हैं राहुल गांधी?

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले राहुल गांधी को अभी चैन की बंसी बजाने या चिंतन मनन के लिए थाइलैंड के टूर पर जाने की कोई गुंजाइश नहीं है। सियासी हलकों में कहा जा रहा है कि राहुल गांधी इन दिनों Bail Tourism कर रहे हैं यानि जमानती टूर पर हैं। राहुल के खिलाफ देश की कई शहरों की कोर्ट में केस दर्ज कराए गए हैं और राहुल गांधी घूम-घूम कर अदालतों से जमानत लेते फिर रहे हैं। इस महीने भी राहुल गांधी को एक के बाद एक कई अदालतों के चक्कर लगाने होंगे। 4 जुलाई को राहुल गांधी मुम्बई की शिवड़ी कोर्ट में आरएसएस पर टिप्पणी करने के मामले में पेश हुए थे इसके बाद 6 जुलाई को राहुल की पटना हाईकोर्ट में पेशी हुई जो सारे मोदियों को चोर बोलने के मामले में थी। इसके बाद 9 जुलाई को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को ‘हत्या आरोपी पार्टी प्रेजिडेंट’ वाले बयान पर राहुल गांधी की अहमदाबाद कोर्ट में पेशी है। तीन दिन बाद 12 जुलाई को अहमदाबाद की ही एक और कोर्ट में आपराधिक मानहानि के मामले में पेशी है, इसके बाद 24 जुलाई को सूरत की कोर्ट में पेशी है। वहीं ठाणे की भिवंडी की अदालत में भी राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाया गया है। कुल मिलाकर राहुल गांधी इन दिनों शहर-शहर घूमकर अदालतों में जमानत अर्जी लगाते फिर रहे हैं और लोगों ने इसे एक नया नाम जमानत पर्यटन यानी Bail Tourism नाम दे दिया है।

(Visited 46 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT