मध्यप्रदेश के युवा कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथ में कांग्रेस पार्टी की कमान सौंपने की मांग बुलंद होने लगी है। ये मांग राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद और ज्यादा ज़ोर पकड़ने लगी है। भोपाल में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर के बाहर यही मांग करते हुए पोस्टर भी लग गए हैं। इस पोस्टर में राहुल गांधी से अपील की गई है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की कार्यशैली को देखते हुए उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए। आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे सिंधिया ने इस्तीफैं कि दिया ता और उसके बाद अटलकें लगाई जा रही हैं कि सिंधिया या तो वापस एमपी की राजनीति में आएंगे या फिर राहुल की जगह कांग्रेक के अध्यक्ष बनेंगे। वैसे एमपी कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि सिंधिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे कार्यकर्ताओं की निजी भावनाएं हैं और अगर सिंधिया अध्यक्ष बनते हैं तो यह मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात होगी।