Raibareli MLA Aditi Singh को शादी के कुछ ही दिन बाद मिली बुरी खबर

दस दिन पहले तक रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में थीं. पंजाब से कांग्रेस विधायक अंगद सिंह सैनी और अदिति सिंह की शादी की खुबसूरत और खुशनुमा सी तस्वीरें इंटरनेट पर मजमा लूटती रहीं. शादी की हर रस्म पर बलाइयां उतार गई होंगी कि ये जोड़ा बुरी नजर से बचा रहे. अदिति सिंह से सवाल भी हुए कि ससुराल जाएंगी तो अपना क्षेत्र कैसे संभालेंगी. अदिति का आत्मविश्वास से भरा जवाब आया कि रायबरेली मेरी जान है. इसे कैसे छोड़ सकती हूं. दो परिवारों के साथ काम संभालने का गजब जज्बा दिखाई दिया. लेकिन दस ही दिन में सब कुछ बदल गया. अदिति सिंह जिस कॉन्फिडेंस से लबरेज थीं. उन्हीं की एक गलती से उसकी धज्जियां उड़ गईं. दरअसल उत्तरप्रदेश में कांग्रेस ने व्हिप जारी किया था कि यूपी सरकार के बुलाए विशेष सत्र में कोई कांग्रेसी शामिल नहीं होगा. लेकिन बहिष्कार के व्हिप को दरकिनार कर अदिति सत्र में शामिल हुईं. इतना ही नहीं सीएम आदित्यनाथ योगी से भी वो मुलाकात कर चुकी हैं. रायबरेली में हुए कांग्रेस के विशेष ट्रेनिंग सेंटर से भी वो गायब रहीं. जिसके बाद सख्त कार्रवाई करते हुए पार्टी ने उनकी सदस्यता खत्म करने का फैसला लिया है. इस संबंध में कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भी लिख चुकी है. अब विधानसभा अध्यक्ष का फैसला तय करेगा कि अदिति अपनी जान यानि कि रायबरेली के साथ कितना वक्त और गुजार पाती हैं.

(Visited 188 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT