लोगों को समझाइश देने के सभी तरीके फेल होते जा रहे हैं .लोग पुलिस की लाठी डंडा खाकर भी समझने को तैयार रही है. कि यह सब पुलिस उन्हीं के फायदे के लिए कर रही है. सरकार, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, लोगों को बारम्बार एक ही बात समझा रही है. कि वे कोरोना की जंग लड़ने के लिए अपने घर में रहकर सरकार का साथ देवे एवं अति आवश्यक कार्य हेतु बाहर निकलने पर मुंह पर मास्क लगाकर ही अपने काम पर जाए .तो अब पुलिस ने अपना कड़ा रुख अपनाया एवं भरी चौक पर सरेराह बीच बाजार में सबके सामने धूप में खड़े करवा कर हाथ ऊपर उठाए गए साथ ही दोबारा बेवजह घर से ना निकलने की हिदायत दी गई . रायगढ़ से चंद्रकांत शर्मा की रिपोर्ट