लाकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं रसूखदार करोड़पति व्यापारी गरीब कर रहे हैं पालन

पूरा देश लाइलाज महामारी कोरोना नामक वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है। इस समय बड़े व्यापारियों से लेकर छोटे व्यापारियों तक सभी अपने घरों में रहकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ज्यादा कमाने के लालच में एक दो प्रतिशत व्यापारी अपना फायदा समझकर लाकडाउन के नियम का खुले तौर पर उल्लंघन कर रहे हैं .यह देखा गया की नगर निगम कार्यालय के ठीक सामने शहर की एक प्रतिष्ठित कपड़े की दुकान खुली हुई थी .एवं दुकान के अंदर 4 से 6 लोग बगैर मास्क पहने कपड़े की खरीदारी कर रहे थे. जो किसी भी रूप में फिलहाल देश में नियमतः संभव नहीं है . केवल जरूरत की वस्तुएं ही समय सीमा के अंदर खोलने की अनुमति प्रदान की गई है. जिला प्रशासन इस पर संज्ञान लेते हुए ऐसे व्यापारियों पर तत्काल महामारी अधिनियम का अपराध दर्ज कर अपने कर्तव्य का परिचय दे. ताकि भविष्य में अन्य किसी व्यापारी की हिम्मत कानून तोड़ने के लिए ना हो सके .रायगढ़ से चंद्रकांत शर्मा की रिपोर्ट

(Visited 38 times, 1 visits today)

You might be interested in