रायगढ़ जिला प्रशासन पुलिस, प्रशासन, के तमाम कोशिशो के बावजूद कुछ मुद्राराक्षस इस देश की फिक्र ना करते हुए अपने स्वार्थ सिद्धि में लगे हुए हैं .आज जबकि पूरे देश में लाकडाउन है . सब जगह तालाबंदी है .वहीं दूसरी ओर जो धनिक वर्ग है ये लोग तमाम कानूनों को अपनी जेब में रखते हैं . ऐसे लोगो के मन मे डर,नाम की कोई चीज नही रह गई है. एवं बाजार में केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकाने खुलने के ही आदेश हैं . परंतु कुछ लोग सब को दरकिनार कर अपने स्वयं के स्वार्थ सिद्धि के लिए सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है . ये लोग अपनी दुकानें खोलकर कॉस्मेटिक सामान आदि दुगुनी कीमत पर बेहिचक बेच रहे हैं ,रायगढ़ से चंद्रकांत शर्मा की रिपोर्टिंग