जब पूरा देश कोरोना वायरस से पीड़ित होकर काल कलावत हो रहे हैं.पूरे रायगढ़ शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीप जलाओ अभियान के तहत पूरे शहर वासियों ने चप्पे-चप्पे पर दीप जलाकर मोदी जी को समर्थन दिया . 9:00 बजे से 9:09 तक उक्त आयोजन करना था किंतु अति उत्साहित देशवासी 90 मिनट तक खुशियां मना कर कोरोना से दिखाई दिये . रायगढ़
चंद्रकांत शर्मा कि रिपोर्ट