आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रायगढ़ में निकाली रैली केंद्र सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव
रायगढ़ में आंगनबाड़ी सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं ने आल इण्डिया फेडरेशन ऑफ आंगनबाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स के आव्हान पर केन्द्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए अपनी 9 सुत्रीय मांगों को लेकर रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया। वहीं मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दीवाली ईनाम के रूप में अक्टूबर 2018 को एरियर्स देने एवं मानदेय में वृद्धि करने की घोषणा की थी जिसका लाभ उक्त तिथि से न देकर जुलाई में दिया जा रहा है जो हमारे साथ धोखा है। पिछले 9 माह की वृद्धि राशि का एरियर्स के रूप में भुगतान करने, न्यूनतम मानदेय 18 हजार करने, समूह बीमा लागू करने सहित 9 सुत्रीय मांगे ज्ञापन में शामील की गई है। जिले भर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान से रैली निकालते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण कर कलेक्ट्रेट का घेराव किया तथा केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान ट्रेड युनियन ने भी उनका समर्थन किया। कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर संजय निकुंज को उन्होने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि हमारी मांगे पुरी नहीं हुई तो दिल्ली में रैली व धरना प्रदर्शन किया जावेगा।