कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक ओर जहां दुनियाभर के विज्ञानिक दवा की खोज में जुटे हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना को भागने के लिए हवन का आयोजन किया जा रहा है. यह हवन 37 दिनों तक रायपुर के जैतुसाव मठ में चलेगा. हवन के दौरान यहां हर दिन रामचरित मानस पाठ के बाद महामृत्युंजय का भी जाप किया जाएगा.जैतुसाव मठ के ट्रस्टी अजय तिवारी ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी भगाने के लिए 37 दिनों तक हवन किया जाएगा. हवन सुबह 8:30 से शाम 10:30 तक किया जाएगा. हवन की शुरुआत रामचरितमानस पाठ से होगी, जबकि समापन महामृत्युंजय के जाप के साथ किया जाएगा.
#havan
#corona
#covid19
#cg