प्रदेश में जहां एक तरफ हनी टैप का मामला अभी शांत नहीं हुआ , वहीं mp के रायसेन जिले के पर्यटन स्थल सांची में पुलिस ने सेक्स रैकेट को पकड़ा . बताया जा रहा है . की इस काम में 12 से अधिक लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं.जानकारी के अनुसार जिले के होटल जैनश्री और टूरिस्ट लाज पर sp मोनिका शुक्ला की टीम ने छापा मार इस कार्यवाही को अंजाम दीया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि होटल में कमरा किराय पर देकर गोरखधंधा किया जा रहा था . पकडे गए युवक और युवतियों में ज्यादातर आपस मे परिचित बताए जा रहे है. टीआई जगदीश सिंह सिध्धू ने बताया कि सभी के परिजनों को रायसेन कोतवाली थाने बुलाया गया है. न्यूजलाइवएमपी के लिए रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट.